0 रुपये का नोट करप्शन पर लगाएगा लगाम!

जीरो रुपये का नोट क्या चलेगा? कोई नहीं, पर करप्शन से लड़ने के अपने मकसद में शायद सफल हो ही जाए.

Advertisement

स्नेहा

  • ,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

सरकारी दफ्तरों में और कानूनी काम के लिए हम में से सभी ने जेब ढीली की ही होगी. वहीं किसी ट्रैफिक सिग्नल पर किसी पुलिसकर्मी द्वारा पकड़े जाने पर दाएं-बाएं होकर उसके हाथ में पैसे किसने नहीं थमाए होंगे. और जब 'गांधी जी' ऐसे नहीं चले होंगे तो उसके चाय-पान का खर्च तो उठाया ही होगा. इन्हीं तमाम दिक्कतों के मद्देनजर भ्रष्टाचार से लड़ने को एक तरकीब निकाली गई है कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे...

Advertisement

कैसा हो कि आप रिश्वत में किसी को 'जीरो रुपये' का नोट थमाएं...
जी हां, जीरो रुपये का नाेट. हिन्दी में बोले तो शून्य रुपया. अमेरिका में फि‍जिक्स के प्रोफेसर सतिंदर मोहन भगत सरकारी अफसरों द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर इतने तंग आ गए थे कि इन सभी को सबक सि‍खाने के लिए उन्होंने जीरो रुपये के नोट ही ईजाद कर डाला.

5th Pillar नामक गैर लाभकारी संगठन ने की मदद...
करप्शन से लड़ने वाली 5th Pillar संस्था के अध्यक्ष विजय आनंद कहते हैं कि वह इस प्रोग्राम की प्रगति को लेकर बेहद खुश हैं. लोगों ने इन नोटों का इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है.

यह नोट 50 रुपये के नोट की हू-ब-हू कॉपी है...
इस नोट को रिजर्व बैंक द्वारा जारी 50 रुपये के नोट की तर्ज पर तैयार किया गया है. आम जनता इस आइडिया को पसंद कर रही है और इस माध्यम से वे भी करप्शन पर लगाम लगाने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement