जब एक हिंदुस्तानी ने माउंट एवरेस्ट फतह की..

कैप्टन अवतार सिंह चीमा ने आज ही नवांग गोम्बू के साथ एवरेस्ट की ऊंचाईयों को फतह किया था.

Advertisement
The Everest The Everest

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

वैसे तो माउंट एवरेस्ट को दुनिया की सबसे दुर्गम और ऊंची चोटी के तौर पर जाना जाता है लेकिन एक हिंदुस्तानी ने यहां तिरंगा लहरा कर उसका गुरूर तोड़ दिया.

1. कैप्टन अवतार सिंह चीमा पहले भारतीय थे जिन्होंने नवांग गोम्बू के साथ एवरेस्ट फतह किया था.

2. गोम्बू ने दो बार एवरेस्ट की चोटी फतह की थी.

3. एवरेस्ट पर चढ़ाई का ये 15वां प्रयास और भारत का तीसरा प्रयास था. खराब मौसम की वजह से पहले कामयाबी नहीं मिल सकी थी.

Advertisement

4. सबसे ज्यादा 9 सदस्यों के साथ एवरेस्ट फतह करने का विश्व रिकॉर्ड भी इसी दल के नाम है.

5. भारत का यह रिकॉर्ड 17 सालों तक कायम रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement