दिल्ली: वसंत वैली स्कूल में 12वीं का रिजल्ट सौ फीसदी, लड़कियां फिर रहीं अव्वल

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट हुए जारी. दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में भी खुशी की लहर. स्कूल के शत प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सफल...

Advertisement
Vasant Valley School Vasant Valley School

विष्णु नारायण / रोशनी ठोकने

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट आ गए हैं और हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. दिल्ली के मशहूर वसंत वैली स्कूल में भी इस साल छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर परफॉर्म किया है. स्कूल का ओवरऑल रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. सीबीएसई बारहवीं के नतीजे आने के बाद तो हर छात्र का चेहरा खिल उठा. अच्छे परिणाम की खुशी छात्रों को स्कूल तक खींच लाई. हाथों में मिठाई और आंखों में जीत की चमक साफ दिखाई दे रही थी.

Advertisement

हर साल की तरह इस बार भी वसंत वैली के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन परफॉर्म किया है. खास बात ये रही कि वसंत वैली स्कूल में भी छात्राओं ने बाजी मारी. साइंस स्ट्रीम में मल्लिका ओक ने 97 परसेंट स्कोर किया है तो वहीं ह्यूमैनिटीज में जान्हवी चोपड़ा ने 97 परसेंट के साथ स्कूल टॉप किया है. स्कूल का ओवरऑल पास परसेंटेज 100 फीसदी रहा.

साइंस स्ट्रीम में टॉपर मल्लिका ओक कहती हैं कि वे इस रिजल्ट से बेहद खुश हैं और रिजल्ट उनके उम्मीदों से बढ़ कर निकला. उन्होंने टीचर्स को थैंक्स कहा है कि उन्होंने सारे डाउट्स क्लियर किए. वहीं स्कूल में ह्यूमैनिटीज की टॉपर जान्हवी चोपड़ा बेहद खुश हैं और पार्टी का प्लान पूछने पर आगे देखने की बात कह देती हैं.

पिछले वर्ष की तरह इस साल भी बारहवीं के मैथ्स पेपर ने छात्रों को थोड़ा निराश किया है, लेकिन इसके बावजूद छात्रों की उम्दा परफॉर्मेंस से टीचर्स भी काफी खुश नजर आए. कुछ छात्र जहां हायर स्टडीज के लिए अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे हैं वही कुछ छात्र डीयू के नार्थ कैंपस का हिस्सा बनना चाहते हैं. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को दिया. तो वहीं स्कूल की मानें तो अच्छा रिजल्ट टीचर्स और स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है.

Advertisement

वसंत वैली सीनियर स्कूल की हेड रेखा कृष्णन कहती हैं कि अब बच्चे बहुत खुश हैं. वे साल भर दबाव में रहते हैं. हालांकि इस बार सबने अच्छा परफॉर्म किया है और साथ ही आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वे आगे कहती हैं कि ये सारी बातें उन सभी छात्रों के लिए भी एक सीख है जो नतीजों के गेम में पीछे रह गए हैं. वह उम्मीद करती हैं कि ऐसे छात्र कॉलेज की दुनिया में आगे बढेंगे और आगे अपना नाम रोशन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement