UPSC CDS फरवरी परीक्षा के रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें

संघ लोक सेवा आयोग की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा-1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार खत्म हो गया है. आयोग ने सीडीएस-1 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

संघ लोक सेवा आयोग की कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा-1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. आयोग ने सीडीएस-1 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2018 को किया था, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

Advertisement

बता दें यह परीक्षा 414 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसके लिए करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. नतीजों के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 8261 उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं, जो कि इंटरव्यू में भाग लेंगे. बता दें कि इंटरव्यू का आयोजन रक्षा मंत्रालय की ओर से करवाया जाता है, जिसके माध्यम से अलग-अलग एकेडमी में एडमिशन दिया जाएगा.

जानें- क्या है IAS और IPS में अंतर, सैलरी भी होती है अलग

कैसे देखें रिजल्ट-

- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद होमपेज पर परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- यहां एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, उसमें अपना रिजल्ट देख लें.

- उम्मीदवार अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

पुणे की श्रुति ने CDS एग्जाम में लड़कियों में टॉप कर रचा इतिहास

पदों का विवरण

भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100

भारतीय नौसेना अकादमी- 45

वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 31

प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष), चेन्नई- 225

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement