UPSC Civil Services Prelims 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 2 जून को होने वाली सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा देने वाले हैं वह upsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न सेंटर्स में होगी. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईएफएस और आईपीएस पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1 - सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 6 - एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
इस बार सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालना होगा.
जरूरी बातें:
- ई-एडमिट कार्ड को अच्छी तरह चेक करें.
-ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट के साथ फोटो आईडेंटिटी कार्ड साथ लेकर आएं.
- ओएमआर शीट में किसी तरह की गलती, खाली जगह, एनकोडिंग या भरने में गलती या फिर रोल नंबर या टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड भरने में गलती होने पर आंसर शीट रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.
- मोबाइल फोन, पेजर या किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान न लेकर जाएं.
- अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में केवल सिंपल रिस्ट वाच का प्रयोग कर सकते हैं.
- गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी.
- ब्लैक बॉल पेन के अलावा किसी दूसरे इंक से दिए गए आंसर्स चेक नहीं किए जाएंगे.
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. बता दें कि परीक्षा से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी.
aajtak.in / प्रियंका शर्मा