यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस (मेन) एग्जाम 2015 के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिया है. इसे पर्सनॉलिटी टेस्ट पास कर चुके उम्मीदवार ई-समन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड:
उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वहां 'e-Summon Letter - Civil Services (Main) Examination, 2015' के दिखाई दे रहे आप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन दिखाइ देगा. यहां पर आपसेरोल नंबर और कोड की जानकारी बतानी होगी, जिसके बाद आप ई-समन लेटर देख सकते हैं, जिसका प्रिंटआउट आपको लेना होगा.