UPSC Recruitment 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों पर रिक्रूटमेंट का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें आयोग ने निजी तौर पर पोस्ट के जरिए नियुक्ति की जानकारी दी गई थी. सभी अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, फिजिक्स), लेक्चरर (बहासा इंडोनेशिया), असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर आदि पदों के लिए नियुक्त किए गए हैं.
इनमें प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी, साइकेट्री, यूरोलॉजी) के पदों पर किसी का चयन नहीं किया गया है.
इन अभ्यर्थियों का अलग-अलग पदों पर हुआ चयन
- किरण गुप्ता
- धरमबीर
- दिप्ती मुंजाल
- इंतकाब आलम
- विजय बिश्नोई, मनु पाराशर, हर्षिता जानकीनंदन पांडे, विनोद यादव
- प्रीति माहेश्वरी
- जक्कीरेड्डी रोसी रेड्डी, अर्धनारीश्वरम नटरतजन, अभय कुमार, ललित कमल,
- सत्येंद्र कुमार नायक
- अजय बसिल, श्यामनी शशिधरन
- नंद गोपाल जायसवाल, सदफ शाही, सुनील कुमार, महेशबाबू धरनम, विवेक कुमार, नीलेश मिश्रा, ऑरोत्तम कुंडू, अर्पण पॉल, प्रीतम घोष, राणाधीर बोंथापुरी, दिनेश चंद्र बथाला, पवनजीत कुमार, पुनीत कुमार गोविंद, कोरत्न रामाकृष्ण, आकाश शिवहरे, मुरली मोहन रेड्डी
- गौरव सैनी
- शांतनु दास
- सारथ कुमार के
- डॉ. बौधायन दसमुंशी, डॉ. विवेक गुप्ता
- डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. रिद्धिमा शर्मा, डॉ. ब्रजेश कुमार रात्रे, डॉ. सत्येंद्र पतिदर
यहां देखें उम्मीदवारों की लिस्ट
aajtak.in / प्रियंका शर्मा