योगी की हिंदू युवा वाहिनी के लिए रोज मिल रहे हैं 5 हजार आवेदन

जब से आदित्‍यनाथ योगी उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं उनके निर्देशन में काम करने को लोग बेताब हैं. इनमें युवाओं की संख्‍या काफी अधिक है.

Advertisement
हिंदू यूवा वाहिनी हिंदू यूवा वाहिनी

जबसे आदित्‍यनाथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने हैं, तबसे हर ओर उनकी ही चर्चा है. लोग उनके बारे में सब कुछ जान लेना चाहते हैं. चाहे बात उनके खानपान की हो या फिर उनके काम करने के तरीके की, उनके इतिहास की हो या विवादित बयानों की, अब तो वे ही चर्चा में हैं.

इसी का नतीजा है कि पिछले माह उनके मुख्‍यमंत्री बनने के बाद हिंदू युवा वाहिनी में शामिल होने के लिए युवा बेताब दिख रहे हैं. ये वही संस्‍था है, जिससे खुद योगी आदित्‍यनाथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement

योगी राज में अफसरों के लिए ड्रेस कोड? जींस-टी शर्ट पहनने पर थमाया नोटिस

आंकड़ों की मानें तो प्रतिदिन 5 हजार से अधिक आवेदन इस संस्‍था को मिल रहे हैं. ये आवेदन संस्‍था में शामिल होने के लिए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले संस्‍था को 500 से 1,000 आवेदन प्रतिमाह मिला करते थे. लेकिन अचानक हुई इस बढ़ोत्‍तरी के बाद संस्‍था ने प्रवेश के लिए नए मानक तय कर दिए हैं.

हिंदू युवा वाहिनी के ऑफिस इन चार्ज ने इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'हम हर कैंडिडेट का बैकग्राउंड चैक कर रहे हैं और वेरिफकेशन भी की जा रही है कि वो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है या नहीं.'

अब संस्‍था ने अपने सभी जिलों के कार्यालयों में नोटिफिकेशन भेज दिया है कि वे किसी को भी संस्‍था से जोड़ने से पहले बेहद सावधानी बरतें. नए नियम के मुताबिक, सदस्यता लेने के लिए अब आवेदक का वोटर आईडी कार्ड, आधार भी चैक किया जाएगा. पहले संस्‍था के साथ जुड़ने के लिए 11 रुपए लिए जाते थे लेकिन अब इसे फ्री कर दिया गया है और अब केवल ऑनलाइन एप्लिकेशंस ही स्‍वीकार की जा रही हैं.

Advertisement

बता दें कि ये संस्‍था खुद को सांस्‍कृतिक और सामाजिक संस्‍था कहती है जो हिंदुत्‍व और राष्‍ट्रीयता के लिए समर्पित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement