UP BOARD RESULTS: 105 कैदियों ने पास की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 49 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा और 56 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है.

Advertisement
यूपी का रिजल्‍ट जारी यूपी का रिजल्‍ट जारी

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 49 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा और 56 कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2017 के लिए आयोजित 10वीं की परीक्षा में कुल 81 कैदी और 12वीं की परीक्षा में कुल 75 कैदी शामिल हुए थे.

10वीं की परीक्षा में सबसे अधिक 17 कैदी बरेली से शामिल हुए जबकि केवल छह कैदी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके. वहीं, गाजियाबाद से कुल 10 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और इन सभी 10 कैदियों ने दसवीं की परीक्षा पास की.

Advertisement

UP Board : छात्राओं के प्रदर्शन से खुश योगी, करेंगे सम्‍मानित

फिरोजाबाद से छह, सीतापुर से पांच और हरदोई से पांच कैदी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए. लखनउ से आठ कैदी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पांच कैदी ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके.

EXCLUSIVE: UP Board 12वीं टॉपर प्रियांशी बोलीं- IAS बनना है

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 21 कैदी गाजियाबाद से शामिल हुए, जिसमें से 19 कैदी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे. मेरठ से छह कैदी परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए. इसी तरह से शाहजहांपुर से पांच, हरदोई से पांच, सीतापुर से चार, लखनउ से तीन, मैनपुरी से दो और खीरी से दो कैदी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी उत्तीर्ण हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement