यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं रिजल्ट: लखनऊ-मुजफ्फरनगर सबसे आगे, मिर्जापुर-हाथरस के नतीजे खराब

शि‍क्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय पांडे ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा. जबकि हाईस्कूल में सबसे खराब रिजल्ट मिर्जापुर जिले का और इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा.

Advertisement
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2019 की 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. शि‍क्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय पांडे ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा है. वहीं दसवीं में मिर्जापुर और इंटरमीडिएट में हाथरस जिले का सबसे खराब प्रदर्शन रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी पास हुए.

Advertisement

शनिवार को प्रयागराज में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत बागपत की तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है.

विनय पांडे ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में बाराबंकी के श्री साई इंटर कालेज के शिवम 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी जिले की महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने कहा कि लखनऊ और मुजफ्फरनगर के नतीजे पूरे राज्य में अव्वल रहे. 12वीं में गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं.

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ के 89.28 प्रतिशत विद्यार्थ‍ियों ने सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया. इसके अलावा हाईस्कूल में सबसे खराब रिजल्ट मिर्जापुर जिले का रहा जहां सिर्फ 67.64 प्रतिशत छात्र पास हुए. इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी पास हुए.

Advertisement
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट सीधे यहां देखें

परीक्षा के नतीजों के लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यूपी बोर्ड के डायरेक्ट रिजल्ट ' India Today Education'  की वेबसाइट और aajtak.in पर भी देख सकते हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट सीधे यहां देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement