UP Board में बच्चे पढ़ेंगे Banking और cashless ट्रांजेक्शन का पाठ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में अब 9वीं और उससे बड़ी क्लास के छात्रों को बैंकिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शन का पाठ पढ़ाया जाएगा.

Advertisement
represtational photo of students represtational photo of students

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में अब 9वीं और उससे बड़ी क्लास के छात्रों को बैंकिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शन का पाठ पढ़ाया जाएगा.

यह करिकुलम यूपी बोर्ड से संबद्ध 25,000 विद्यालयों में साल 2017-18 सत्र से लागू कर दिया जाएगा.

खिचड़ी ने ली पिज्‍जा की जगह, स्‍कूलों की कैंटीन में जंकफूड बैन...

छात्र यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर सिलेबस देख सकते हैं.

Advertisement

HT में प्राशित रिपोर्ट के अनुसार यूपी बोर्ड के सचिव शैल यादव ने बताया कि करिकुलम में और भी कई बदलाव किए गए हैं. हिंदी, होम साइंस और साइंस विषयों में भी बदलाव किए गए हैं. इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

... जब 130 साल पहले पहली बार बेची गई थी Coca-Cola

छात्र बैंकों का करेंगे दौरा
बैंकिंग सिस्टम को समझने के लिए स्कूल अपने छात्रों को बैंक भी ले जाएंगे, जहां उन्हें बैंकिंग टर्म्स से रू-ब-रू कराया जाएगा. बैंक कैसे काम करते हैं, पैसे जमा करने, निकालने, लोन के लिए आवेदन करने आदि जैसी चीजें उन्हें बताई जाएंगी.

नये करिकुलम में ये होगा

- डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

- इस्तेमाल में सुरक्षा के लिहाज से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement

- बैंकों के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कैसे किया जाता है.

...वो जिन्होंने कभी नहीं की नौकरी, पर मजदूरों के लिए थी बुलंद आवाज

- पर्मानेंट एकाउंट नंबर (PAN) कार्ड के लिए कैसे आवेदन किया जाता है.

- GST पर जानकारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement