यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: कुछ देर जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, यहां देखें डायरेक्ट

UP 10th- 12th Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रही है. अपने परिणाम सीधे देखना चाहते हैं तो यहां ऐसे करें चेक...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

UP 10th- 12th Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रही है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म होने वाला है. बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट आज दोपहर 1: 15 बजे जारी कर दिए जाएंगे.  जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

आपको बताया पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए. वहीं 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड की सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने ऐलान किया था कि यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी कर देगा.

बता दें, पिछले साल परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. वहीं इस बार परीक्षा के नतीजे 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे. अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस बार परीक्षा का आयोजन महज 16 दिन में कर लिया गया था, तो परीक्षार्थियों को उम्मीद थे कि परीक्षा के नतीजे जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे.

इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319  थे.  जिसमें से करीब 6 लाख से अधिक छात्रों ने सख्ती के चलते परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी. इस बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस परीक्षा और 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

UP Board: यहां डायरेक्ट देखें 10वीं-12वीं के परिणाम

बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए aajtak.in  और India Today Education की वेबसाइट पर डायरेक्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को indiatoday.in/education-today/results पर क्लिक करना होगा.

कैसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

- रिजल्ट को प्रिंट कर आगे के लिए संभाल कर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement