UGC NET 2019 एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी कर दी गई है. अब जल्द ही नेट परीक्षा का रिजल्ट भी जारी होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key) ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी कर दी गई है. अब जल्द ही नेट परीक्षा का रिजल्ट भी जारी होगा.

रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की बुधवार 10 जुलाई को जारी कर दी गई है. उम्मीदवार फाइनल आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की आने के बाद अब उम्मीदवारों को मेन रिजल्ट का इंतजार है. एनटीए का कहना है कि जल्द ही नेट परीक्षा का रिजल्ट (NTA UGC NET Result) जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

NTA की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक UGC NET 2019 एग्जाम का Result 15 जुलाई तक जारी होगा. अब जब फाइनल आंसर-की जारी हो चुके हैं तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी हफ्ते नेट का रिजल्ट जारी हो सकता है. बता दें कि नेट परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच आयोजित की गई थी.बता दें कि इस साल 6,81,718 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. उम्मीदवारों को 3 घंटे में दोनों पेपर हल करने थे.

उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. बता दें कि नेट परीक्षा 20 जून से 26 जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी. नेट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में 6,81,718 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी.

Advertisement

इन पांच स्टेप में चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां UGC NET June 2019 Result का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement