12वीं में जुड़वां भाइयों को मिले बराबर नंबर, ये आदतें भी हैं एक जैसी

अक्सर जुड़वां बच्चे एक जैसे दिखते हैं और कई बार उनकी आदतें भी एक जैसी ही होती है, लेकिन मुंबई के रहने वाले जुड़वां भाई रोहन और राहुल चेम्बाकसेरिल ने परीक्षा में भी बराबर अंक हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

अक्सर जुड़वां बच्चे एक जैसे दिखते हैं और कई बार उनकी आदतें भी एक जैसी ही होती है, लेकिन मुंबई के रहने वाले जुड़वां भाई रोहन और राहुल चेम्बाकसेरिल ने परीक्षा में भी बराबर अंक हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने आईसीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में एक समान अंक (96.5 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं, जो कि वाकई चौंकाने वाला है.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार रोहन और राहुल मुंबई के खार इलाके के जसुदाबेन एमएल स्कूल में पढ़ाई करते हैं. अच्छे अंक आने से प्रसन्न दोनों भाई विज्ञान विषय में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उनकी मां सोनल चेम्बाकसेरिल ने भाषा को बताया कि दोनों ना सिर्फ एक जैसे हैं बल्कि उनकी आदतें भी एक जैसी हैं. दोनों एक साथ बीमार होते हैं और एक ही समय पर उन्हें भूख भी लगती है लेकिन दोनों के एक जैसे नंबर आने से हम भी हैरान हैं.

झाड़ू-पोछा और सब्जी की दुकान लगाकर इस मां ने बेटी को बनाया डॉक्टर

उन्होंने बताया कि रोहन और राहुल स्कूल में साथ पढ़ते हैं, दोनों घर में भी पढ़ाई साथ करते हैं. बता दें कि भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने पिछले सप्ताह 12 वीं और 10 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया था और इसमें एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी.

Advertisement

परीक्षा से पहले हुई थी पिता की मौत, चर्चा में है इस छात्र का रिजल्ट

वहीं 12 वीं कक्षा में 49 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए ,जबकि 10 वीं कक्षा में 15 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement