वडोदरा में एक निजी ट्यूशन शिक्षक ने अपने छात्रों और उनके अभिभावकों को कथित रूप से कांच के टुकड़ों पर चलने को कहा ताकि उनमें आत्मविश्वास आ सके. वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
यह घटना मंगलवार की है. राकेश पटेल नामक एक निजी शिक्षक ने अपने 70 छोटे छात्रों को उनके अभिभावकों सहित अपने कोचिंग सेंटर के फर्श पर बिखरे कांच के टुकड़ों पर चलने को कहा. पटेल ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्रों और अभिवावकों को अपने भय से मुक्ति मिल सके और उनमें आत्मविश्वास आ सके.
उसने कहा कि उन कांच के टुकड़ों पर चलने वाले कई वयस्क प्रतिभागियों ने कोई शिकायत नहीं की थी और न ही उन्हें कोई जख्म आया था. जिला प्रशासन ने इस घटना पर गौर करते हुए जांच का आदेश दिया है.
वडोदरा की जिलाधिकारी अवंतिका सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय के बाल प्रभाग और पुलिस को मामले की जांच करने को कहा है क्योंकि बाल सुरक्षा कानून के तहत कांच पर चलाने जैसी घटना एक अपराध है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और कहा कि ऐसी गतिविधि की इजाजत नहीं दी जा सकती.
स्नेहा / BHASHA