अब रेडियो और व्हाट्सएप पर मिलेंगे डीयू के अपडेट

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपडेट अब आपको रेडियो और व्हाट्सएप के माध्‍यम से मिल सकेगी. अब आप स्मार्टफोन पर कहीं भी डीयू का आधिकारिक सामुदायिक रेडियो ‘डीयू 90.4’ सुन सकते हैं.

Advertisement
radio radio

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपडेट अब आपको रेडियो और व्हाट्सएप के माध्‍यम से मिल सकेगी. अब आप स्मार्टफोन पर कहीं भी डीयू का आधिकारिक सामुदायिक रेडियो ‘डीयू 90.4’ सुन सकते हैं.

लाइव कार्यक्रम में दाखिले से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. लाइव कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होंगे. रेडियो के सलाहकार अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि ‘डीयू रेडियो’ एप लॉन्च कर दिया गया है. अब दुनियाभर के लोगों तक पहुंच हो गई है.

Advertisement

अब तक केवल वही रेडियो सुन पाते थे जो नॉर्थ कैंपस के चार किलोमीटर के दायरे में होते थे. उन्होंने बताया कि इसमें कोर्स और कॉलेज का चुनाव से जुड़े विषयों पर फोकस किया जा रहा है. व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन की भी शुरुआत हुई है, स्‍टूडेंट्स 9968006191 नंबर पर सीधे जुड़ सकते हैं. वहीं, रेडियो पर विश्वविद्यालय के अधिकारी विशेषज्ञ के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement