देश में बोर्ड परीक्षाओं का दौर जारी है. कई राज्य के बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहे हैं जबकि कई बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी है. इसी क्रम में मुंबई में भी परीक्षाएं जारी है, लेकिन इस बार परीक्षा के साथ एक मुंबई का लड़का भी सुर्खियों में है. मुलुंद (मुंबई) के रहने वाले ध्रुव शिरपुर्कर 12वीं कक्षा की परीक्षा में भाग ले रहे हैं और व्हीलचेयर से परीक्षा देने जाते हैं. साथ ही उनकी आंखों में 85 फीसदी अंधापन है और उन्हें 15 फीसदी ही दिखाई देता है.
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव का कहना है कि मैं अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करना चाहता हूं और वो मेथ्स और साइंस में आगे पढ़ाई करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ध्रुव 85 फीसदी कम देख पाते हैं और वो कई सालों से व्हीलचेयर पर ही हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें duchenne muscular dystrophy है.
इंजीनियरिंग छोड़कर अब इस काम से लाखों रुपये कमा रही है ये लड़की
खास बात ये है कि वो इसके लिए एकस्ट्रा टाइम नहीं लेते हैं और एक लेखक के सहारे परीक्षा में भाग लेते हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन एचएससी परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा का आयोजन 9486 जूनियर कॉलेज और 2822 केंद्रों पर किया जा रहा है. इस परीक्षा में 8.34 लाख छात्र और 6.50 लाख छात्राएं भाग ले रहे हैं.
मोहित पारीक