सीनियर शिक्षक के पदों पर होगी 12 हजार 935 सीधी भर्ती

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी. पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.

Advertisement
Govt jobs Govt jobs

IANS

  • जयपुर,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी. पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी.

देवनानी ने बताया कि वित्त विभाग ने विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के 12 हजार 935 पदों की भर्ती के लिये स्वीकृति प्रदान की है. इन स्वीकृत पदों में से 50 फीसदी पद इस वित्तीय वर्ष में और बाकी बचे पदों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में भरा जायेगा. उन्होंने पदों को भरने के लिये आवश्यक कार्यवाही जल्‍द करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों के इन पदों को भरने से विद्यालयों में शिक्षण को प्रभावी रूप में सुनिश्चित किया जा सकेगा. इससे राजकीय विद्यालयों में नामांकन में बढ़ावा होगा. इसी के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न विषयों के अध्यापन को लेकर हो रही कठिनाई की समस्‍या भी खत्‍म होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement