बिना पैरों के जन्मी थी ये लड़की, अब ऐसे करती है लाखों रुपये की कमाई

बिना पैरों के जन्मी ये लड़की अब ऐसे करती है लाखों रुपये की कमाई...

Advertisement
kanya sesser kanya sesser

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसके पैर नहीं है. पोर्टलैंड की रहने वाली 23 वर्षीय कन्या सेसर सोशल मीडिया पर एक फेमस मॉडल है. वह बिना पैरों के मॉडलिंग कर आज लाखों रुपये कमाती हैं. 

माता -पिता ने छोड़ा

कन्या ससेरे का जन्म बिना पैरों के हुआ था. जन्म होते ही उनके माता पिता ने उन्हें छोड़ दिया था. लेकिन बिना पैरों के पैदा हुई कन्या ने कभी अपने हौसलों को टूटने नहीं दिया. माता -पिता के यूं छोड़ने कर चले जाने के बाद कन्या ने सोच लिया थी कि वह जीवन में कभी किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी.

Advertisement

हाथ-पैर के बिना पैदा हुआ था ये शख्स, आज ऐसे कमा रहा है लाखों रुपये

कन्या के पास भले ही पैर नही थे. लेकिन वह दिखने में दूसरे मॉडल की तरह खूबसूरत है. पैर ना होने की वजह से यह रैंप वॉक तो नहीं कर सकती. लेकिन अपने हाथों से ऐसे करतब दिखाती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं.

बाल विवाह के चंगुल से निकली ये लड़की, अब U-19 रग्बी टीम में हुआ सिलेक्शन

माता-पिता के छोड़ जाने के बाद कन्या को एक पोलैंड के दंपति ने गोद लिया. उन्होंने कन्या को बड़े प्यार से पाला और थोड़ी बड़ी होने पर उसे व्हील चेयर के सहारे इधर-उधर जाना सिखाया. आज कन्या पोलैंड में मॉडलिंग करती हैं और लाखों रुपये कमाती है. कन्या बिना पैरों के मॉडलिंग करती हैं. वह बिना पैरो के लगभग सभी जगह घूम लेती है और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि वह तैराकी भी कर लेती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement