आंध्र प्रदेश और तेलांगना को सेंट्रल इंस्टीट्यूट खोलने के लिए बुनियादी ढांचा पेश करने का आदेश

उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सरकार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट खोलने के लिए बुनियादी ढांचा पेश करने का आदेश दिया है.

Advertisement
IIT Kanpur IIT Kanpur

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सरकार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट खोलने के लिए बुनियादी ढांचा पेश करने का आदेश दिया है.

2014 के आम बजट में वित्त मंत्री के ऐलान के  बाद यह साफ है कि उच्च शिक्षा के लिए कि आंध्र प्रदेश और तेलांगना में 7 संस्थान खोले जाएंगे जिसमें आंध्र प्रदेश में एक आईआईटी और आईआईएम तथा तेलांगना में ट्राइबल यूनिवर्सिटी होगी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश रिऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2014, अनुसूची 13 के अनुसार आंध्र प्रदेश में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च(IISER), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(NIT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) और सेंट्रल और ट्राइबल यूनिवर्सिटी खुलेंगी.

गौरतलब है कि IIM, IIT, NIT और IISER में एडमिशन प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है. ऐसे में चालू शैक्षणिक सत्र में और छात्रों का प्रवेश लेना मुमकिन नही है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक संस्था की स्थापना के लिए खपत वित्त समिति और कैबिनेट की मंजूरी लेना अनिवार्य है. किसी भी नए संस्थान में स्टूडेंट्स का एडमिशन और शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मंजूरी के बाद ही हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement