ऐसे दूर होगा बोर्ड एग्‍जाम का Fever, अपनाएं ये टिप्स

5 मार्च से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. वहीं एग्‍जाम कोई भी हो, हर स्‍टूडेंट्स के अंदर अक्‍सर डर बैठा होता है. लेकिन पेपर में अच्‍छा स्कोर करना इतना कठि‍न भी नहीं है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

5 मार्च से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. वहीं एग्‍जाम कोई भी हो, हर स्‍टूडेंट्स के अंदर अक्‍सर डर बैठा होता है कि नंबर कैसे आएंगे. वहीं एग्जाम में अच्‍छा स्कोर करना इतना कठि‍न भी नहीं है. थोड़ी तैयारी और कुछ आसान तरीकों से ना सिर्फ आपकी घबराहट दूर होगी बल्कि आप नंबरों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे.

Advertisement

अपनाएं ये टिप्स, दूर होगा एग्जाम का फीवर....

- आप एग्जाम का प्रेशर उतना ही लें जितना संभाला जाए. जरूरत से ज्यादा टेंशन लेने के कारण आप सही से तैयारी नहीं कर पाएंगे.

12TH Board Exam: गणित में अच्छे नंबर लाने के लिए अपनाएं ये तरीका

- जब आप तैयारी करने बैठे, तब परीक्षा से जुड़े सवालों को तीन हिस्‍सों में बांट लें, जो विषय सबसे ज्‍यादा मुश्किल है उसे पहले दोहराना शुरू करें. इसके बाद दूसरे विषयों से जुड़े सवालों को पढ़ें. तीसरे नंबर पर उन विषयों को रखें जिन पर आपकी पूरी कमांड है.

परीक्षा से पहले अपनाएं ये 5 टिप्स, जल्द खत्म हो जाएगा सेलेबस

- सुबह उठने के बाद सबसे पहले पूरे दिन का रूटीन तय करें, जिससे की आपके समय का सही उपयोग कर पाएं.

- एक साथ दो से ज्यादा विषय पर ध्‍यान ना दें. एक समय में एक ही विषय पढ़ें.

Advertisement

परीक्षा से पहले अपनाएं ये 5 टिप्स, जल्द खत्म हो जाएगा सेलेबस

- पढ़ने के दौरान बीच-बीच में ब्रेक भी लेते रहें, यह सबसे जरूरी है, नहीं तो पढ़ाई में रुचि नहीं बनी रहेगी.

- सोने का समय भी तय रखें और पूरी नींद लें. देर रात तक पढ़ाई ना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement