US में काम करते हैं विनोद गुप्ता, यूपी में खोल चुके हैं कई स्कूल

अमेरिका में रह रहे विनोद गुप्ता सहारनपुर के गांव में स्कूल बना रहे हैं और उन्होंने महिलाओं के लिए कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थान खोले हैं.

Advertisement
बिल क्लिंटन के साथ विनोद गुप्ता बिल क्लिंटन के साथ विनोद गुप्ता

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

आज एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं, जो रहते विदेश में हैं, लेकिन उन्होंने भारत में शिक्षा के लिए काफी काम किया है और कई स्कूलें खोलकर हर गरीब शख्स को किताबों की दुनिया से रूबरू करवाया है. इस शख्स का नाम है विनोद गुप्ता, जो अमेरिकी उद्योगपति हैं, लेकिन उन्होंने सहारनपुर स्थित अपने गांव में स्कूल बनवा रहे हैं.

Advertisement

योर स्टोरी के अनुसार, लगभग 22,000 की आबादी वाले कस्बे में हिलेरी रोडम क्लिंटन नर्सिंग स्कूल चलता है जिसका उद्घाटन हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने किया था. विनोद गुप्ता अपने ही नाम से एक चैरिटेबल फाउंडेशन चलाते हैं और उनका मकसद अपने गांव के बच्चों को शिक्षित बनाना है. विनोद अमेरिका में बिग डेटा और मार्केटिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी इन्फोग्रुप के संस्थापक और पूर्व सीईओ विनोद ने अपने समाज सेवा से जुड़े कामों के लिए लगभग 50 करोड़ डॉलर रुपये दान किए हैं.

102 की मन कौर ने रेस में जीता गोल्ड, 93 की उम्र में शुरू हुआ करियर

खास बात ये है कि विनोद एक छोटे से कस्बे से हुई थी और उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की. अपनी पढ़ाई के बाद वे 1967 अमेरिका चले गए और उन्होंने यूनिवर्सिटी ञफ नेबार्स्का से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड बिजनेस में मास्टर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें कमॉडोर कॉर्पोरेशन में मार्केटिंग रिसर्च एनालिस्ट के पद पर नौकरी मिल गई.

Advertisement

बेहद कम उम्र में बना यूट्यूब स्टार, सुनाई सक्सेस की कहानी

1997 में उन्होंने अपने गांव के लिए एक शिक्षण संस्थान बनवाने से सामाजिक कार्यों की शुरुआत की थी. उन्होंने गांव लौटकर विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ बनाया जिसका मकसद ग्रामीण लड़कियों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना था. उसके बाद से वो लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इन संस्थानों में हजारों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement