पहले थी छोटी सी दुकान, अब ऑनलाइन कर रहे हैं करोड़ों का बिजनेस

कहानी एक शख्स की, जो पहले एक दुकान से व्यापार करता था और अब उसने ऑनलाइन माध्यम से व्यापार किया, जिसके माध्यम से वो करोड़ों का टर्नओवर कर रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

ऑनलाइन बाजार से ग्राहकों को काफी सहायता मिली है, लेकिन कई दुकानदारों के लिए भी यह कमाई का अच्छा साधन बन गया है. वहीं कई व्यापारी बिना किसी दुकान के ही पूरे देश में अपना सामान बेच रहे हैं. ऐसी ही एक कहानी है पुणे के रहने वाले 30 साल के संकेत राजवाड़ा की, जिन्होंने ऑनलाइन मार्केट से अपने कारोबार को बढ़ा लिया है और अब उनका सलाना टर्नओवर करोड़ों में है.

Advertisement

योर स्टोरी के मुताबिक, संकेत किताबों के कारोबारी हैं और अमेजॉन पर किताबों का बिजनेस करते हैं. उनके पिता का भी किताबों का ही व्यापार था और अब वे भी इस बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा लिया है. खास बात ये है कि उनकी दुकान ऐसी है, जहां कई ऐसी किताबें हैं, जो कि अन्य दुकानों पर नहीं मिलती.

मिलिए- इस IAS ऑफिसर से, सरकारी स्कूलों के लिए किया ये खास काम

साल 2014 में संकेत ऑनलाइन मार्केट में जाने का फैसला किया. उसके बाद उन्होंने कई वेबसाइट पर किताबें बेचना शुरू किया और वे जल्द ही बिकने भी लगीं. उन्होंने एक के बाद एक ऐसी ही किताबें साइट पर डालनी शुरू कर दीं, जिसका उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उसके बाद उन्होंने किताबों की संख्या बढ़ा दी.

Advertisement

केरल: हार्ट सर्जरी के लिए जुटाए पैसे इस बच्ची ने कर दिए दान

धीरे-धीरे संकेत अपना ऑनलाइन बिजनेस बढ़ाते गए और आज वे करीब 10 हजार किताबें रजिस्टर कर चुके हैं. उन्हें रह रोज 1000-1500 ऑर्डर मिलते हैं और वो हर रोज 14 करोड़ रुपये का व्यापार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement