कई घोटालों को जनता के सामने लाने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी

2जी घोटाले और नेशनल हेराल्ड मामले में मुकदमे कर ख्याति अर्जित करने वाले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इंडिया टुडे के ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 19वें स्थान पर हैं.

Advertisement
Subramanian Swamy Subramanian Swamy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

2जी घोटाले और नेशनल हेराल्ड मामले में मुकदमे कर ख्याति अर्जित करने वाले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इंडिया टुडे के ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में 19वें स्थान पर हैं.

जानें क्‍या हैं वजह:
क्योंकि
राजनैतिक बियाबान से अचानक निकलकर 2जी घोटाले को सामने लाने वाला यह शख्स एनडीए के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ है जिसके किए विस्फोटक मुकदमे 2016 में अदालतों को व्यस्त रखेंगे; नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को अदालत खींच लाने से लेकर राम जन्मभूमि आंदोलन और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला जैसे कई मुकदमे इनकी झोली में भरे पड़े हैं.

Advertisement

क्योंकि पिछली मई में जयललिता के खिलाफ किए मुकदमों की वजह से खुद बीजेपी के भीतर अछूत हो जाने के बाद वे पार्टी के लिए उस समय दिशा-निर्देशक बनकर उभरे जब 2015 में उन्होंने डीएमडीके के नेता विजयकांत से मुलाकात की और इस साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी-डीएमडीके-डीएमके के गठजोड़ के बारे में एक ट्वीट किया.

क्योंकि वे भारतीय राजनीति के डोनाल्ड ट्रंप साबित हुए हैं. उनके लिए राहुल गांधी “एक कमिशन एजेंट” हैं, अरविंद केजरीवाल “420 मोहम्मद बिन तुगलक” हैं, आरबीआइ प्रमुख रघुराम राजन “आइएमएफ के एजेंट” हैं और सारे समलैंगिक “आनुवंशिक स्तर पर विकलांग” हैं.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी रॉक्सना कपाड़िया सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील हैं. जब स्वामी हार्वर्ड में अर्थशास्त्र पढ़ रहे थे तो वे वहां गणित पढ़ रही थीं. उसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. अब वे कई अदालती मामलों में स्वामी की मदद करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement