IIT में अगले साल से सीटें बढ़ाने का प्रस्‍ताव, जानें किसे मिलेगा फायदा

लंबे समय से IIT की सीटों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब JAB ने इस मांग को स्‍वीकारते हुए 5 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है और यह प्रस्‍ताव सरकार को भेजा है.

Advertisement
IIT IIT

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT में अगले साल से 528 सीटें और बढ़ सकती हैं. JAB ने फैसला लिया है कि अगले अकादमिक सेशन से कुल छात्रों की संख्‍या में 5 प्रतिशत सीटों का इजाफा किया जाएगा.

अगर यह मांग स्‍वीकार होती है तो अगले साल से 10,572 सीटों को बढ़ाकर 11,100 किया जाएगा. यह फैसला ज्‍वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की मीटिंग में लिया गया है. इस मीटिंग में सभी IIT के चेयरपर्सन मौजूद थे.

Advertisement

IIT में बढ़ेगी विदेशी प्रोफेसर्स की संख्‍या, सरकार नियमों को करेगी सरल

ये बढ़ी हुई सीटें सभी 23 IIT में होंगी. हालांकि कुछ IIT ने कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से अधिक छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, हर साल IIT में 10 प्रतिशत और विदेशी छात्रों को दाखिला दिए जाने का फैसला भी JAB ने किया है.

प्रवासियों के लिए दरवाजे खोल रहा IIT...

फिलहाल सरकार से इसके लिए अनुमति मांगी गई है. IIT खड़गपुर के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने सरकार के पास यह प्रस्‍ताव भेज दिया है. अगर यह प्रस्‍ताव स्‍वीकार होता है तो हमें सरकारी फंडिंग की आवश्‍यकता होगी जिससे अधिक क्‍लासरूम, लेब्रोटरी, होस्‍टल आदि तैयार किए जा सकें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement