मोबाइल एप से होगी स्‍कूली बच्‍चों की मॉनिटरिंग

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली गुड़गांव की स्टार्टअप कंपनी एवॉक्सिस टेक्नोलॉजी ने एवॉस्कूल नाम से एक नया एप प्रस्तुत किया है. इसके जरिए स्‍कूल टीचर बच्चों के आने जाने और स्कूल परिसर में उनकी निगरानी कर सकते हैं.

Advertisement
students students

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली गुड़गांव की स्टार्टअप कंपनी एवॉक्सिस टेक्नोलॉजी ने एवॉस्कूल नाम से एक नया एप प्रस्तुत किया है और कहा है कि इसके माध्यम से बच्चों के घर वाले और स्कूल के टीचर्स स्कूल और घर के रास्ते में बच्चों के आने जाने और स्कूल परिसर में उनकी निगरानी कर सकते हैं.

कंपनी की एक विग्यप्ति के अनुसार यह एप कल गुड़गांव में शिक्षा उद्योग पर एक संगोष्ठी में जारी किया गया. इस संगोष्ठी का मुख्य विषय बच्चों की सुरक्षा था. परिचर्चा के दौरान इस मुद्दे पर कारगर और नए कदम उठाए जाने पर बल दिया गया.

Advertisement

कंपनी ने कहा है, एवॉस्कूल एप स्कूल और अभिवावकों के बीच पूर्णपारदर्शिता लाता है. यह मैप पर स्कूल बस की स्थिति का संकेत देने के साथ साथ एलर्ट भी भेजता है. इसके लिए बच्चों को कम उर्जा वाले ब्लूटूथ टैग पहनाए जाते हैं जो सबसे लिए सुरक्षित है.

एवॉक्सिस की सीईओ शिल्पा माहना भटनागर ने कहा कि एवास्कूल जैसा तकनीकी समाधान बच्चों को हिंसा, शोषण, उपेक्षा और संघर्ष की परिस्थितियों से बचाने के लिए देश का वातावरण सुधारने, क्षमता बढाने और जरूरत पर तत्काल कार्रवाई करने की शक्ति बढाने में सहायक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement