कॉलेज में भगत सिंह जयंती मनाने पर छात्रा को कर दिया सस्पेंड

कोयंबटूर गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में एक छात्र को इसलिए सस्पेंड कर दिया, क्योंकि उसने कॉलेस परिसर में भगत सिंह जयंती मनाई थी.

Advertisement
भगत सिंह भगत सिंह

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को भगत सिंह जयंती मनाने पर सस्पेंड कर दिया गया है. कॉलेज में इतिहास के फर्स्ट ईयर की छात्रा को इसलिए सस्पेंड किया गया, क्योंकि छात्रा ने 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती मनाई थी.

आरोप है कि पोस्ट ग्रेजुएट की स्टूडेंट मालती ने बिना किसी अनुमति के कॉलेज कैंपस में भगत सिंह की जयंती मनाई थी. जब मालती ने प्रिंसिपल से अनुमति मांगी, तो उन्होंने मना कर दिया और विभागीय स्तर पर अनुमति लेने के लिए कहा. उसके बाद एचओडी की छुट्टी होने पर छात्रों ने ट्यूटर से अनुमति मांगी थी.

Advertisement

वहीं ट्यूटर ने भी अनुमति देने से मना कर दिया तब छात्रों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. छात्र को भेजे गए सस्पेंशन लेटर में कहा गया हैं, 'अनुमति नहीं देने के बाद, मालती ने दूसरे विभाग के स्टूडेंट्स से बैठक की और इससे कॉलेज कैंपस में शांति भंग हुई है.'

अब कॉलेज 22 अक्टूबर को इस मामले में पूछताछ करेगी और सस्पेंशन रद्द करने पर फैसला लिया जाएगा. मालती ने इस सस्पेंशन की आलोचना की है और कहा कि यह कैंपस लोकतंत्र के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement