ब्रिटेन की कोर्ट ऑफ अपील में भारतीय मूल के पहले सिख जज बने रबिंदर सिंह

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में रबिंदर सिंह ने पहले सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया. जानिये कौन हैं रबिंदर सिंह...

Advertisement
सर रबिंदर सिंह सर रबिंदर सिंह

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में रबिंदर सिंह ने पहले सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया. भारतीय प्रवासी मां-बांप के बेटे रबिंदर ने ब्रिस्टल ग्रामर स्कूल और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है.

वह ब्रिटेन में पहले ऐसे सिख हैं जिन्हें ‘उच्च न्यायालय’ में जज बनने का मौका मिला है. इससे पहले भी एक सिख को ब्रिटिश न्यायपालिका में सम्मनित पद मिल चुका है.

Advertisement

इंद्रा नूयी की सफलता आपको भी दे सकती है प्रेरणा...

पहले सिख और पहले एशियाई के रूप में मोटा सिंह ने एक अदालत में न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. उन्हें बाद में 2010 में ‘नाइट’ की उपाधि से सम्मानित भी किया गया.

मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले रबिंदर ने कहा कि ‘मैं एक वकील हूं. मैंने हमेशा ही अपने काम से लोगों के लिए आदर्श बनने की कोशिश की है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एक सिख वकील हूं.’

नंबर 1 बनना है तो जानिए दीपिका पादुकोण का सक्‍सेस सीक्रेट

सिंह ने इराक पर आक्रमण को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया था, जिसके लिए उन्हें खास तौर पर जाना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement