Success Story: पिता बनाते हैं सीट कवर, बेटी बनेगी डॉक्टर... प्रयागराज की श्वेता को NEET में मिली सफलता

प्रयागराज की श्वेता पाल ने NEET की परीक्षा में सफलता पाई है. अब वह डॉक्टर बनेगी. श्वेता ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित कोचिंग में इसकी तैयारी की थी.

Advertisement
नीट परीक्षा पास करने वाली प्रयागराज की श्वेता पाल नीट परीक्षा पास करने वाली प्रयागराज की श्वेता पाल

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

IIT-JEE और NEET की तैयारी के लिए कुछ बच्चे लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. लेकिन प्रयागराज की श्वेता ने समाज कल्याण विभाग और एक्स नवोदय फाउंडेशन की ओर से संचालित निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाई कर पिता का नाम रोशन किया है. अब ये बेटी डॉक्टर बनेगी.

प्रयागराज के झलवा इलाके के पीपल गांव की रहने वाली श्वेता पाल ने नीट की परीक्षा पास की है. इस सफलता से पूरा परिवार और गांव खुश है. श्वेता की मां कुसुम देवी घर में सिलाई करती है और पिता हीरालाल पाल सीट कवर बानने का काम करते हैं. श्वेता की और दो छोटी बहनें और एक भाई है.

Advertisement

मुफ्त सरकारी कोचिंग में पढ़ाई कर पाई सफलता
नीट की परीक्षा पास करने वाली श्वेता की माने तो उसने मन लगाकर पढ़ाई की. इसका रिजल्ट आज सबके सामने है. उसने  कहा कि सबको अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए. इस सफलता का श्रेय वो अपने शिक्षकों और अपने माता पिता को देती है. उसने मुफ्त सरकारी कोचिंग में पढ़ाई की थी.

पिता सीट कवर बनाने का करते हैं काम
श्वेता के पिता हीरालाल के मुताबिक वो सीट कवर बनाने का काम करते हैं. उनकी इतनी हैसियत नहीं थी कि इतनी महंगाई में वो अपने परिवार को पाल सकें. ऐसे में महंगे कोचिंग संस्थान में बेटी को पढ़ा पाना मुश्किल था. क्योंकि कभी कभी तो सिर्फ चटनी रोटी खाकर पूरे परिवार ने गुजारा किया है. आज इनकी बेटी ने इनके सपने को पूरा कर दिया और उसने ये नीट कि परीक्षा पास कर ली.

Advertisement

हीरालाल ने अपनी बेटी और इनके शिक्षकों के सहयोग की खूब तारीफ की. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया भी अदा करते है जिन्होंने बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया. जिसको उनकी बेटी ने साकार कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement