UP: योगी कैबिनेट ने दी शिक्षामित्रों को राहत, लिए ये फैसले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सबसे अहम यह रहा कि शिक्षामित्रों को सरकार की तरफ से वेटेज के रूप में थोड़ी राहत जरूर मिल गई है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

IANS

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सबसे अहम यह रहा कि शिक्षामित्रों को सरकार की तरफ से वेटेज के रूप में थोड़ी राहत जरूर मिल गई है. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंक का वेटेज सरकार भर्ती के दौरान देगी.

कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कैबिनेट में शिक्षामित्रों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. इसीलिए प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक बनने के लिए अब लिखित परीक्षा भी देनी होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा टीईटी क्वालीफाई करने के बाद देनी होगी. शिक्षक भर्ती की मेरिट में लिखित परीक्षा के भी अंक जोड़े जाएंगे. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि शिक्षामित्रों के मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करेगी.

बता दें कि अब शिक्षामित्रों को अधिकतम 10 साल के लिए 25 नंबर मिल सकेंगे. शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष के अनुभव के आधार पर ढाई नंबर मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement