IIT-B: ये है हनुमान का वो चित्र, जिस पर हुआ था बवाल

कुछ समय पहले IIT-B की दीवारों पर बनाए गए भगवान हनुमान के जिस चित्र को लेकर काफी बवाल हुआ था. आज आप भी देखिए उस चित्र को...

Advertisement
IIT IIT

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पिछले हफ्ते आईआईटी बांबे के कैंपस में कल्‍चरल फेस्टिवल आयोजित किया गया था. उस दौरान भगवान हनुमान का एक ऐसा चित्र दीवारों पर बनाया गया था जिसके कारण काफी विवाद हुआ. उस समय हमने आपको ये तो बताया था कि इस चित्र के कारण इतना बवाल हुआ है पर ये चित्र आपको नहीं दिखा पाए थे.

पर अब आप ये चित्र देख सकते हैं. इसे सोशल साइट ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

IIT-B: दीवारों से हटाए भगवान हनुमान के चित्र, मांगी माफी

हालांकि शिवसेना के विरोध के बाद इस चित्र को अब दीवार से हटा दिया गया है. आपको बता दें कि हनुमान की इस पेंटिंग के दीवारों पर बनाई गई अन्‍य पेंटिंग्‍स का ही एक हिस्‍सा थी. इस पेंटिंग को ना केवल शिवसेना के हटवाया बल्कि छात्रों ने पार्टी से इसके लिए माफी भी मांगी थी.

प्‍लेसमेंट: IIT-B में कंपनियों की पहली पसंद बने UG छात्र

दरअसल ये पेंटिंग्‍स आईआईटी बांबे में होने वाले कल्‍चरल फेस्टिवल 'मूड इंडिगो' का हिस्‍सा थी. लेकिन शिवसेना को ये ठीक नहीं लगी और सेना ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद इस पेंटिंग को हटाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement