NEET के जरिए होंगे निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले: कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला संबंधित आदेश को वापस लेते निजी मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के जरिए करने का आदेश जारी किया है.

Advertisement

IANS

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

सुप्रीमकोर्ट ने निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला संबंधित अपने पहले के आदेश को वापस लेते हुए सोमवार को कहा कि निजी मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के जरिए होगा.

इससे पहले के आदेश में सुप्रीमकोर्ट ने व्यवस्था दी थी कि निजी चिकित्सा महाविद्यालयों को दाखिले के लिए एनईईटी का रास्ता अपनाने की जरूरत नहीं है और वे परीक्षा लेकर स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं.

Advertisement

18 जुलाई, 2013 को आए आदेश की समीक्षा की अपील स्वीकार करते हुए सुप्रीमकोर्ट की संविधान पीठ ने निजी चिकित्सा महाविद्यालयों को छात्रों को एनईईटी के बगैर मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की दी गई छूट वापस ले ली. संविधानपीठ में न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे, न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी, न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल, न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति आर. भानुमति शामिल थे.

भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने सुप्रीमकोर्ट से पूर्व के फैसले की समीक्षा की अपील की थी. आदेश को वापस लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया था.

इस आदेश से देश के 600 निजी मेडिकल कॉलेज प्रभावित होंगे. वर्ष 2013 में 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की पीठ के बहुमत के फैसले में कहा गया था कि एमसीआई को एनईईटी के आयोजन का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह केवल मेडिकल शिक्षा का नियमन करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement