वाराणसी: छात्रसंघ चुनाव में चारों पदों पर NSUI की जीत

वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में चारों पदों पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज कर ली है. छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर प्रिया चौबे ने जीत हासिल की है. यह पहली बार है जब इस यूनिवर्सिटी में महिला अध्यक्ष के रूप में चुनी गई हैं.

Advertisement
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में चारों पदों पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज कर ली है. छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर प्रिया चौबे ने जीत हासिल की है. यह पहली बार है जब इस यूनिवर्सिटी में महिला अध्यक्ष के रूप में चुनी गई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को ही हुए चुनाव में 48 फीसदी मतदान दर्ज की गई. चुनाव सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ. चुनाव के दौरान करीब 6 फर्जी वोटरों को भी पकड़ा गया. यूनिवर्सिटी ने इन छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

चुनाव से पहले करीब एक हफ्ते तक छात्र संगठनों ने जमकर प्रचार किया था और छात्रों को अपने पक्ष में लुभाने की पूरी कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement