पहली महिला नगा पायलट बनीं रोविनई पोमई, रचा इतिहास

रोविनई पोमई, मणिपुर से पहली नगा महिला पायलट बन गई हैं. जानें कौन हैं वो...

Advertisement
Roveinai Poumai Roveinai Poumai

रोविनई पोमई, मणिपुर से पहली नगा महिला पायलट बन गई हैं. ये खबर आते ही रोविनई को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

कौन हैं रोविनई

रोविनई मणिुपर के पोमाई नगा जनजाति से हैं. वे जेट एयरवेज के लिए काम कर रही हैं.

कहां से की पढ़ाई

पोमई ने न्‍यू साउथ वेल्‍स, ऑस्‍ट्रेलिया के बेसियर एविएशन कॉलेज से पढ़ाई की है. यहां से उन्‍होंने कमर्शियल पायलट कोर्स किया है. अब वे नगा समुदाय से पहली महिला बन गई हैं जिसे पायलट लाइसेंस मिला है.

Advertisement

देखें कैसे मिल रही हैं पोमई को बधाईयां:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement