जिस शख्सियत ने दुनिया को गांधी से रूबरू कराया...

गांधी पर फिल्म बनाने वाली शख्सियत का नाम रिचर्ड अटनबरो था. इस फिल्म के लिए उन्हें 8 पुरस्कार मिले. वे साल 2014 में 24 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
Richard Attenborough Richard Attenborough

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

वैसे तो भारत में या फिर कहें कि पूरी दुनिया में ऐसे न जाने कितने लोग रहे जो गांधी को उद्धरित करते-करते ही महानता की सीढ़ियां चढ़ते रहे, लेकिन रिचर्ड अटनबरो की बात ही जुदा रही. उन्होंने गांधी पर फिल्म बना कर गांधी के व्यक्तित्व से पूरी दुनिया को रूबरू कराया. वे साल 2014 में 24 अगस्त के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement

1. उनके द्वारा बनाए गए गांधी फिल्म ने 8 ऑस्कर अपने नाम किए.

2. उन्होंने 65 फिल्में में अभिनय किया और 12 फिल्में बनाईं.

3. गांधी फिल्म बनाने में उन्हें 20 साल लग गए.

4. वे सत्यजीत रे की शंतरंज के खिलाड़ी और जुरासिक पार्क सीरीज में नजर आए.

5. उनका मानना था कि हमारे समाज को ऐसे नायकों की जरूरत है जो अपनी कमियां खुद आंक सकें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement