हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2022 तक हासिल करें मान्यता, वरना भरना होगा 1 लाख जुर्माना

AICTE ने कहा, हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2022 तक हासिल करें मान्यता, जानें- एजुकेशन सिस्टम को कैसे मिलेगा फायदा...?

Advertisement
AICTE के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे (फाइल फोटो) AICTE के चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे (फाइल फोटो)

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन अनिल दत्तात्रेय सहस्रबुद्धे ने रविवार को देश के सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट साल 2022 तक आधिकारिक मान्यता हासिल करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि संस्थान की वेबसाइट पर मान्यता की स्थिति के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है. आधिकारिक मान्यता देने वाली दो एजेंसियों में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) शामिल हैं.

Advertisement

देश के केवल 15 फीसदी उच्च शिक्षण संस्थानों ने ही इनसे मान्यता ले रखी है. ईपीएसआई और एपीएआई द्वारा आयोजित 'नेशनल कांफ्रेंस आन इंडियन हायर एजुकेशन' में सहस्रबुद्धे ने कहा, "सभी प्रौद्योगिकी और उच्च शिक्षण संस्थान आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए 2022 तक मान्यता हासिल करें.

इससे देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी. इसकी प्रक्रिया 2018 से शुरू कर दी गई है.  उन्होंने कहा, "संस्थाओं के लिए अनिवार्य है कि वे अपनी वेबसाइट पर मान्यता की स्थिति की जानकारी दें.  ऐसा होने से विद्यार्थी और उनके अभिभावक संस्थान के आधारभूत ढांचे और अन्य महत्वपूर्ण बातों को जान सकेंगे.

उन्होंने कहा कि अच्छे आधारभूत ढांचे वाले कॉलेजों को छह साल की आधिकारिक मान्यता दी जा रही है और सामान्य आधारभूत ढांचे वालों को तीन साल की. आधारभूत ढांचे, शिक्षा की गुणवत्ता, प्लेसमेंट और उद्यमिता रिकार्ड में मानक पर खरे नहीं उतरने वालों को मान्यता नहीं दी जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मान्यता नहीं लेने वाले कॉलेजों को हर साल एक लाख रुपये का नामांकन शुल्क भरना होगा. अधिकारी ने संस्थानों से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क अपनाने को कहा जो उन्हें विश्व के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों से प्रतियोगिता करने में सक्षम बनाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement