RBSE 12th Toppers Marksheet: राजस्थान बोर्ड 12वीं तीनों स्ट्रीम की टॉपर्स के 99% से अधिक मार्क्स, देखें सब्जेक्ट वाइज नंबर

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस में प्रीति ने, कॉमर्स में कंगना और आर्ट्स में अनुप्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया है. आइए इन तीनों टॉपर्स के किस विषय में कितने अंक आए हैं.

Advertisement
राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स के नंबर राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स के नंबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

RBSE 12th Board Toppers Marks In Each Subject: राजस्थान बोर्ड 12वीं छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा आज, 22 मई को शाम 5 बजे, 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में अनुप्रिया राठौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके 99.60 प्रतिशत अंक आए हैं. वहीं, 12वीं कॉमर्स में कंगना कौशलानी से 99.20% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. 12वीं साइंस में पहला स्थान प्रीति 99.80 अंक के साथ फर्स्ट आई हैं. नीचे तीनों टॉपर्स की मार्कशीट देखी जा सकती है.

Advertisement

12वीं साइंस में चुरू की प्रीति बनीं टॉपर

राजस्थान कक्षा 12वीं के परिणाम में राजगढ़, चूरू के सर्वोदय पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा प्रीति ने पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रीति ने कुल 99.80 प्रतिशत हासिल किया है. उनका सिर्फ हिंदी में एक अंक कटा है. हिंदी में उनके 100 में 99 अंक आए हैं. बाकी विषयों जैसे इंग्लिश, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी में उन्हें 100 में 100 अंक मिले हैं.

12वीं कॉमर्स में कंगना कौशलानी बनीं टॉपर

कंगना कौशलानी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा 12वीं बोर्ड की कॉमर्स टॉपर हैं. वह एंजल एसीए एसएसएस, अलवर की छात्रा हैं. उन्होंने 99.20 प्रतिशत हासिल किया है. उन्होंने हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, बिजनेस स्टडीज में 99 अंक हासिल किए हैं. वहीं अकाउंटेंसी में 100 मार्क हैं.

12वीं आर्ट्स में अनुप्रिया बनीं टॉपर

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में अनुप्रिया राठौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके 99.60 प्रतिशत अंक आए हैं. अनुप्रिया ने हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, अंग्रेजी साहित्य में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. उनका बस अंग्रेजी में एक नंबर कटा है.

Advertisement

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025
एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,87,444 छात्रों में से 5,78,164 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें से 97.78% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.42% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में 275764 छात्रों में से 164009 छात्र और 3024400 छात्राओं में से 223045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं.

कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 28010 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 99.07 प्रतिशत पास हुए हैं. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.97 छात्र और 99.27 छात्राएं पास हुई हैं. 18637 छात्रों में से 13689 और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में बोर्ड परीक्षा पास की है. 99.20% नंबर लाकर कंगना ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement