पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पूजा जोशी ने किया टॉप

इस साल लुधियाना की रहने वाली पूजा जोशी ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें बोर्ड में 98 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं.

Advertisement
Pooja Joshi Pooja Joshi

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड यानी PSEB ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. वहीं इस साल लुधियाना की रहने वाली पूजा जोशी ने पंजाब बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें बोर्ड में 98 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. पूजा के बाद दूसरे नंबर लुधियाना के रहने वाले विवेक राजपूत हैं. जिन्होंने 97.77 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं. पंजाब बोर्ड की तीसरी टॉपर का नाम जसनूर कौर हैं उन्हें परीक्षा में 97.33 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें, पूजा जोशी और विवेक राजपूत दोनों ही एक ही स्कूल के हैं. उनके स्कूल का नाम तेजा सिंह सुतांतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी हैं. वहीं तीसरी टॉपर जसनूर कौर दशमेश पब्लिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादल की छात्रा हैं.

पंजाब बोर्ड 2018: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

खुश है परिवार, मां ने कहा धन्यवाद

पंजाब बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद पूजा के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. जब घरवालों को पता चला उनकी प्यारी बेटी ने  बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है तो सारे घर में खुशियां फैल गई. वहीं न्यूज वेबसाइट द ट्रिब्यून को इंटरव्यू देते हुए पूजा की मां ने अपनी खुशी जाहिए करते हुए कहा कि मैं पूजा और उनकी टीचर्स की धन्यवाद देती हूं जिन्होंने अच्छी मेहनत की. वहीं पूजा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया है. उन्होंने कहा परिवार और स्कूल से लगातार सपोर्ट मिलता रहा. टीचर्स ने मेरी पढ़ाई पर काफी मेहनत की थी जिस वजह से मैं पंजाब बोर्ड की परीक्षा में टॉप कर पाई हूं.

Advertisement

IIM नागपुर: कैंपस प्लेसमेंट में दर्जी के बेटे को मिला 19 लाख का सैलरी पैकेज

आपको बता दें. पूजा ने बिना कोचिंग क्लासेज लिए बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने कहा  परीक्षा को लेकर ज्यादा स्ट्रेस नहीं लिया. बोर्ड परीक्षा को एक रेगुलर क्लास टेस्ट की तरह ही समझा. आपको बता दें, पूजा जज बनना चाहती हैं.

ये हैं स्पोर्ट्स कैटेगरी के टॉपर

100 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहले स्थान पर लुधियाना की प्राची गौर हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पुशविंदर कौर हैं जिन्हें 00 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. इसी के साथ तीसरे नंबर पर मंदीप कौर हैं जिन्हें 99.5 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement