अब पंजाब PCS की परीक्षा UPSC पैटर्न में, जानें- क्यों बदला नियम

अब UPSC के पैटर्न पर होगी पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा... जानें- क्या- क्या हुए बदलाव

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान  किया है पंजाब सीविल सर्विसेज परीक्षा (PCS) का अब पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग  (UPSC) की तरह ही होगा. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल सकें.

आपको बता दें, पैटर्न को बदलने का उद्देश्य पंजाब सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मौके 4 से 6 करने और ओबीसी के लिए 9 करने जबकि अनुसूचित वर्ग को असीमित मौके देने का है.  वहीं अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी.

Advertisement

एससी वर्ग के लिए आयु सीमा 42 साल की होगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 37 और बीसी/अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के लिए आयु सीमा 40 साल है. आपको बता दें, इसकी घोषणा विधानसभा में की गई है. विधायक लखवीर सिंह लाखा द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले कई हफ्तों से बदलावों पर काम कर रही है.

मौजूदा पंजाब सिविल सेवा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा नियुक्ति) नियम, 2009 के अनुसार, पहले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के पास पंजाब सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए चार मौके थे. लेकिन अब  बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सिविल सर्विस (कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन द्वारा अपॉइंटमेंट) रूल्स लागू करने से पहले सभी श्रेणियों के लिए परीक्षा में प्रयासों की कोई सीमा नहीं थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement