कोलसन व्हाइटहेड को 'अंडरग्राउंड रेलरोड' के लिए मिला पुलित्जर

कोलसन व्हाइटहेड के लोकप्रिय उपन्यास 'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला है... पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
pulitzer award colson whitehead for 2017 pulitzer award colson whitehead for 2017

BHASHA

  • न्यूयॉर्क ,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

कोलसन व्हाइटहेड के लोकप्रिय उपन्यास 'द अंडरग्राउंड रेलरोड' को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला है. इस उपन्यास में एक भागे हुए गुलाम की कहानी है और कल्पना और क्रूर वास्तविकता का एक मिश्रण है.

इस घोषणा के साथ ही यह किताब साल 2016 के साहित्य जगत की एक बड़ी घटना बन गई है. ओपरा विनफ्रे बुक क्लब ने भी इस किताब को क्रिटिकल फेवरेट चुना था और इसे नेशनल बुक अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

Advertisement

गांधी से कम नहीं कस्तूरबा के संघर्ष की कहानी, जानिये...

पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फिक्शन के लिए एक ही किताब को नेशनल बुक अवॉर्ड और पुलित्जर दोनों से नवाजा गया है. व्हाइटहेड ने एसोसिएट प्रेस को बताया, मैं मानता हूं कि यह किताब देश के इतिहास में एक मूलभूत त्रुटि के रूप में श्वेत लोगों के वर्चस्व पर बात करती है और अब उस मूलभूत त्रुटि का अभ्यास व्हाइट हाउस में किया जा रहा है.

मिलें दुनिया के सबसे कद्दावर और बड़े पत्रकार से, जिनके नाम पर आज भी मिलता है पुरस्कार

उन्होंने कहा, जब मैं इस किताब को लिख रहा था तो मैं वर्तमान घटनाओं के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन अब आपको इसे दूसरी तरह से देखना पड़ेगा. लिन नोटाज के स्वीट को ड्रामा श्रेणी के लिए पुरस्कार दिया गया है. उन्हें दूसरी बार पुलित्जर मिला है. जीवनी: आत्मकथा की श्रेणी के लिए हिशम मेटर की किताब 'द रिटर्न: फादर्स, संस एंड द लैंड इन बिटविन' को पुलित्जर मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement