PSEB: 10वीं में स्पोर्ट्स कैटेगरी में 3 छात्र टॉपर, आए पूरे 100% नंबर

PSEB 10th Board Result 2019: कक्षा 10वीं में शानदार रहा रिजल्ट, 85.8% स्टूडेंट्स हुए पास, जानिए स्पोर्ट्स कैटेगरी में किसने हासिल किया पहला स्थान..

Advertisement
 PSEB 10th Result 2019 PSEB 10th Result 2019

aajtak.in / प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

PSEB 10th Board Result 2019: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट शानदार रहा. इस साल  85.8 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. पिछले साल के तुलना में रिजल्ट सें बढ़ोतरी हुई है. जहां पिछले साल 59.47% छात्रों ने सफलता हासिल की थी वहीं इस साल परीक्षा में 85.8% छात्र सफल हुए हैं. इस साल  2,71,554  छात्र परीक्षा में पास हुए हैं वहीं 10,199 छात्र असफल हुए हैं.इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1,31,306 लड़कियों ने 90.63 प्रतिशत के साथ परीक्षा पास की है.

Advertisement

ये हैं कक्षा 10वीं के टॉपर्स

कक्षा 10वीं में इस साल 2 छात्रों ने पहला  स्थान हासिल किया है. जिसमें एकेडमिक्स में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 650 में से 647 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 99.54% अंक हासिल किए हैं. वहीं स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदिनी महाजन, ऋतिका और नीरज यादव ने 100% मार्क्स के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

PSEB 10th Result 2019 Live: मेरिट लिस्ट जारी, Neha Verma टॉपर, मिले 99.54% मार्क्स, pseb.ac.in पर करें चेक

आपको बता दें, पंजाब बोर्ड ने अभी मेरिट लिस्ट जारी की है. इंडिविजुअल स्कोर कल यानी गुरुवार दोपहर 11.30 बजे जारी किए जाएंगे. जहां छात्र अपने अंक आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर देख सकते हैं.

PSEB Board exam results : यहां जानें- कैसे और कब चेक कर सकते हैं कक्षा 10वीं के परिणाम

Advertisement

स्टेप 1: अपने फोन पर ब्राउजर खोलें.

स्टेप  2: एड्रेस बार में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in लिखकर एंटर प्रेस करें

स्टेप 3: पेज के लोड होने का इंतजार करें.

स्टेप 4: होमपेज पर 'PSEB class 10 result 2019' पर क्लिक करें.

PSEB 10TH Result 2019: कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी, नेहा वर्मा ने किया टॉप

स्टेप 5: अब एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप  6: अपना रोल नंबर डालकर लॉग इन करें.

स्टेप 7: स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा.

स्टेप 8: मार्कशीट को प्रिंट कर लें.

बता दें, इस साल कक्षा 10वीं (PSEB Class 10th exam) की परीक्षा में  3.80 छात्र शामिल हुए थे. वहीं पिछले साल लुधियाना की गुरप्रीत सिंह ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement