PSEB Result: घोषित हुए सभी उम्मीदवारों के नतीजे, ऐसे देखें

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद अब सभी परीक्षार्थियों के नतीजे जारी कर दिए हैं. टॉपर्स की लिस्ट के बाद अन्य उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है.

Advertisement
PSEB 10th Board: pseb.ac.in पर देखें रिजल्ट PSEB 10th Board: pseb.ac.in पर देखें रिजल्ट

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद अब सभी परीक्षार्थियों के नतीजे जारी कर दिए हैं. टॉपर्स की लिस्ट के बाद अन्य उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने कल जानकारी दी थी कि 9 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे और तय समय पर परीक्षार्थियों के रिजल्ट अपलोड कर दिए गए हैं.  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in या रिजल्ट जारी करने वाली अन्य वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
बोर्ड की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार परीक्षा में 59.47 फीसदी यानि 2.19 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें कि परीक्षा में 3.68 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. पास होने वाले विद्यार्थियों में 1.4 लाख लड़कियां और 1.04 लाख लड़के शामिल हैं. इस साल कुल 68.42 फीसदी बच्चे नियमित वर्ग में और 40.07 फीसदी परीक्षार्थी ओपन वर्ग में पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और 78.25 फीसदी लड़कियां परीक्षा में सफल हुई हैं.

वहीं परीक्षा में लुधियाना के श्री हरिकिशन साहिब सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरप्रीत सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जिन्हें 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कपूरथला की जैसमीन कौर का नाम है, जिन्होंने 97.85 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. तीसरे स्थान पर फतेहगढ़ साहिब की परनीत कौर ने कब्जा किया है, जिन्हें 97.69 फीसदी अंक मिले हैं.

Advertisement

PSEB 10TH Result: गुरप्रीत ने किया टॉप, ये रही टॉपर्स लिस्ट

स्पोर्ट्स कैटेगरी में गुरदासपुर की श्रेया ने 98.62 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं गुरदासपुर की डॉली ने 97.69 अंकों के साथ दूसरी रैंक पर कब्जा किया है. इस कैटेगरी में तीसरे स्थान पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने 97.38 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.

रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स के जरिए देखें रिजल्ट-

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं.

- होम पेज ओपन होने पर अपनी कक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement