करोड़पति MLA पर 10वीं पास हैं अरुणाचल के अगले CM तकाम...

अरुणाचल प्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री तकाम पारियो करोड़पति MLA हैं. राज्‍य सरकार में मंत्री पारियो 10वीं पास हैं. जानिए उनके बारे में और दिलचस्‍प बातें...

Advertisement
तकाम पारियो तकाम पारियो

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

पालिन से MLA तकाम पारियो पीपीए के नेता हैं. 41 साल के परियो 10वीं पास हैं. उन्‍हें करोड़पति MLA के तौर पर जाना जाता है. पहले कांग्रेस और फिर पीपीए के वरिष्‍ठ सदस्‍य रहे पारियो का जन्‍म 1 मार्च 1975 को हुआ था. फिलहाल वे अरुणाचल प्रदेश सरकार में PHED मंत्री हैं.

When you start thinking positively....all the people around you will be positive with you too..से अपना परिचय देने वाले तकाम को पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य का अगला सीएम चुना गया है.

Advertisement

अरुणाचल में सियासी तूफान, निलंबित पेमा खांडू की जगह तकाम पारियो होंगे नए CM

पारियो, अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले के संग्राम गांव के रहने वाले हैं. उन्‍होंने 1991 में सेकेंडरी स्‍कूल न्‍यू पालिन से 10वीं पास की थी. उन पर 3 क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं.

सबसे अमीर MLA
2014 के विधानसभा चुनावों में पारियो ने अपनी संपत्ति 187 करोड़ घोषित की थी. वे चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए थे. चुनाव जीतने के बाद उन्‍हें करोड़पति MLA के तौर पर जाना जाता है.

कांग्रेस के टिकट से 2014 में जीते
41 साल के पारियो को पालिन विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर जीत मिली थी. बाद में पारियो ने 42 अन्‍य MLA के साथ मिलकर कांग्रेस छोड़ दी और पीपल्‍स पार्टी ऑफ अरुणाचल ज्‍वाइन कर ली.

राज्‍य सरकार में मंत्री
पेमा खांडू की सरकार में वे PHED यानी पब्लिक हेल्‍थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मंत्री हैं. पारियो का यह प्रोफाइल तब भी था जब नबम टुकी की सरकार थी.

Advertisement

अपनी वेबसाइट पर उन्‍होंने अपना परिचय कुछ इस तरह से दिया है,
'मैं तकाम परियो हूं. स्‍वर्गीय तकाम मांघा का बेटा. मैं खूबसूरत जगह क्रा दादी जिले का रहने वाला हूं. यह एक नया जिला है, जो 8 फरवरी 2015 को कुरुंग कुमे जिले से अलग करके बनाया गया है. इस जिले की सीमा तिब्‍बत से लगती है. पालिन से 20 किमी दूर है जामिन, जहां जिला मुख्‍यालय है. क्रा दादी में दो संसदीय क्षेत्र हैं, ताली और पालिन...'

आप भी उनके बारे में अधिक जानकारी उनकी वेबसाइट http://takam-pario.site123.me/ से प्राप्‍त कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement