भारत में तीसरी कक्षा के छात्र हल नहीं कर पाते सवाल: रिपोर्ट

भारत उन 12 देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है जहां दूसरी कक्षा के छात्र एक छोटे से पाठ का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाते हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

भारत उन 12 देशों की सूची में दूसरे नंबर पर है जहां दूसरी कक्षा के छात्र एक छोटे से पाठ का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाते हैं. ये आंकड़े विश्‍व बैंक की एक रिपोर्ट में सामने आए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, 12 देशों की सूची में मलावी पहले स्थान पर है. भारत समेत निम्न और मध्यम आय वाले देशों में अपने अध्ययन के नतीजों का हवाला देते हुए विश्‍व बैंक ने कहा कि बिना ज्ञान के शिक्षा देना ना केवल विकास के अवसर को बर्बाद करना है बल्कि दुनियाभर में बच्चों और युवा लोगों के साथ बड़ा अन्याय भी है. विश्‍व बैंक ने अपनी इस ताजा रिपोर्ट में वैश्विक शिक्षा में ज्ञान के संकट की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

इन देशों में लाखों युवा छात्र, जीवन में कम अवसर और कम वेतन की आशंका का सामना करते हैं क्योंकि उनके प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल उन्हें जीवन में सफल बनाने के लिए शिक्षा देने में विफल हो रहे हैं.

बैंक ने ये रिपोर्ट वर्ल्ड डेवलेपमेंट रिपोर्ट 2018:लर्निंग टू रियलाइज एजुकेशन्स प्रॉमिस के नाम से जारी की है. इसमें कहा गया है कि ग्रामीण भारत में तीसरी कक्षा के तीन चौथाई छात्र दो अंकों के घटाने वाले सवाल को हल नहीं कर पाते. इसी तरह पांचवीं कक्षा के आधे छात्र ऐसा नहीं कर सकते. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना ज्ञान के शिक्षा गरीबी मिटाने और सभी के लिए अवसर पैदा करने और समृद्धि लाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल होगी. यहां तक कि स्कूल में कई वर्ष बाद भी लाखों बच्चे पढ़-लिख नहीं पाते या गणित का आसान-सा सवाल हल नहीं कर पाते.

Advertisement

विश्‍व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा, ज्ञान का यह संकट नैतिक और आर्थिक संकट है. उन्होंने कहा कि जब शिक्षा अच्छी तरह दी जाती है तो यह युवा लोगों से रोजगार, बेहतर आय, अच्छे स्वास्थ्य और बिना गरीबी के जीवन का वादा करती है.

समुदायों के लिए शिक्षा खोज की खातिर प्रेरित करती है, संस्थानों को मजबूत करती है और सामाजिक सामंजस्य बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि ये फायदे शिक्षा पर निर्भर करते हैं और बिना ज्ञान के शिक्षा देना अवसर को बर्बाद करना है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत उन 12 देशों की सूची में मलावी के बाद दूसरे नंबर पर है जहां दूसरी कक्षा का छात्र एक छोटे से पाठ का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाता. वि बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, वर्ष 2016 में ग्रामीण भारत में पांचवीं कक्षा के केवल आधे छात्र ही दूसरी कक्षा के पाठ्यक्रम के स्तर की किताब अच्छे से पढ़ सकते हैं, जिसमें उनकी स्थानीय भाषा में बोले जाने वाले बेहद सरल वाक्य शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement