NSUI: गोवा में 10वीं की इतिहास पुस्तक में अब नेहरू की जगह सावरकर

जानें- गोवा के स्कूलों में 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक से क्यों हटाई जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर... पढ़ें- ये वजह...

Advertisement
10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब और विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब और विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

गोवा के स्कूलों में 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर राजनीतिक हिंदुत्व की स्थापना करने वाले विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है.

एनएसयूआई गोवा के अध्यक्ष ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. छात्र नेता अहराज मुल्ला ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि गोवा शिक्षा प्राधिकरण की पाठ्य पुस्तक से पंडित नेहरू की तस्वीर हटा दी गई और अपनी रिहाई के लिए अंग्रेजों को माफीनामा देने वाले सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है. कांग्रेस की छात्र इकाई के नेता ने कहा, "कल, वे महात्मा गांधी की तस्वीरों को भी हटा देंगे और सवाल पूछेंगे कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में क्या किया.

Advertisement

दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने पर भड़की SGPC

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया  (NSUI) के गोवा अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उस इतिहास को नहीं बदलेंगे, जो हमें हमारे पूर्वजों ने दिया है और जिसमें लिखा है कि कांग्रेस ने गांधीजी के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता दिलाई है.

NCERT की किताब में बदलाव, नहीं लिखा जाएगा 'एंटी मुस्लिम रॉयट'

'भारत और समकालीन विश्व भाग-2 (लोकतांत्रिक राजनीति)' शीर्षक वाली पुस्तक इतिहास और राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक है. यह गोवा में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है.

पिछले अकेडमिक साल में पाठ्यक्रम का हिस्सा रही पुस्तक के नए संस्करण में 68वें पृष्ठ पर 1935 में महाराष्ट्र के वर्धा स्थित सेवाग्राम आश्रम में नेहरू, महात्मा गांधी और मौलाना आजाद की तस्वीर छपी थी.  अहराज मुल्ला ने दावा किया कि उस तस्वीर को हटा दिया गया है और उसी किताब के वर्तमान संस्करण में उसी पन्ने पर नेहरू के बजाय सावरकर की रंगीन तस्वीर छपी हुई है. यह देश के इतिहास का सांप्रदायीकरण है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement