डिस्‍टेंस लर्निंग से मान्‍य नहीं होगी पीएचडी की डिग्री: UGC

यूजीसी ने कहा है कि अब डिस्‍टेंस लर्निंग के माध्‍यम से पीएचडी करना मान्‍य नहीं होगा.

Advertisement
Representational Image Representational Image

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से डॉक्‍टर ऑफ फिलॉसफी यानी कि PhD की डिग्री मान्‍य नहीं होगी.

ये है देश की 23 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट...रहें सावधान

सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि केवल फुल टाइम और पार्ट टाइम प्रोग्राम्‍स को ही डिग्री माना जाएगा.

गौरतलब है कि ज्यादातर यूनिवर्सिटी पीएचडी के लिए फुल टाइम कोर्स ही कराती हैं. लेकिन कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जो डिस्‍टेंस लर्निंग के माध्‍यम से पीएचडी करने की सुविधा अब भी दे रही हैं. इनमें इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (वाइसीएमओयू) का नाम मुख्‍य है.

Advertisement

इंजीनियरिंग करने वाले 60 फीसदी छात्र बेरोजगार

अब इस नए सर्कुलर के आने के बाद इनके पीएचडी के कोर्स की डिग्री पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement