DUSU दंगल के लिए उम्मीदवारों के नाम हुए घोषित

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अलग-अलग छात्र संगठनों ने घोषित किए सेंट्रल पैनल नाम. 9 तारीख को होंगे चुनाव.

Advertisement
DUSU DUSU

प्रियंका सिंह / विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद ये तय हो गया है कि कौन किस पद के लिए चुनाव लड़ेगा. इसके साथ ही हर पार्टी और उम्मीदवार अपने संदेश को हर स्टूडेंट तक पहुंचाने में जोरशोर से लग गया है. कैंपस में सारे उम्मीदवार अपने जीत की स्ट्रेटेजी बनाने में लगे हुए हैं.

ABVP का पैनल
प्रेसिडेंट के लिए - अंमित तंवर
वाईस प्रेसिडेंट के लिए - प्रियंका
सेक्रेटेरी के लिए - अंकित सिंह सांगवान
ज्वाइंट सेक्रेटेरी के लिए - विशाल यादव
लगातार तीन सालों से अध्यक्ष पद जीत रहे ABVP के उम्मीदवार इस बार भी अपनी जीत को लेकर एकदम आश्वस्त नजर आए.

Advertisement

NSUI भी नहीं छोड़ रही कोरकसर...
डूसू के लिए दूसरी मुख्य पार्टी NSUI भी जोरशोर से कैंपस में जनसंपर्क कर रही है. NSUI दावा करती है कि ABVP के झूठें वादों की पोल खुल गई हैं और इस बार छात्र NSUI को वोट करेंगे.

NSUI का पैनल
प्रेसिडेंट के लिए - निखिल यादव
वाईस प्रेसिडेंट के लिए - अर्जुन छपराना
सेक्रेटेरी के लिए - विनिता
ज्वाइंट सेक्रेटेरी के लिए - मोहित गरीड को चुनावी मैदान में उतारा है.
NSUI भी पूरे दमखम के साथ ABVP के विजय रथ को रोकने की कोशिश में लगी है.

इस बार AISA ने DUSU की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए तीन महिला उम्मीदवारों को चुनावीं दंगल में उतारा है. अपने इस फैसले को लेकर AISA भी पूरे जोश में है. वे कहते हैं कि वे सिर्फ नारी सशक्तीकरण के नारे के बजाय उसे चरितार्थ करने का कोशिश में लगे हैं.

Advertisement

AISA का पैनल
प्रेसिडेंट के लिए - कमलजीत कौर
वाईस प्रेसिडेंट के लिए - अमृता क्वीन
सेक्रेटेरी के लिए - अमिश अंजुल
और ज्वाइंट सेक्रेटेरी के लिए - अंकिता निर्मल

चुनावी बिगुल बज चुका है, पार्टियां कमर कस चुकी हैं. अब देखना यह है कि आखिर 9 सितम्बर को स्टूडेंट क्म्यूनिटी किस पार्टी या किस उम्मीदवार को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनती है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement