देश में 80 फीसदी इंजीनियर रोजगार के काबिल नहीं: स्‍टडी

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले स्नातकों में कुशलता की काफी कमी है और उनमें से करीब 80 फीसदी रोजगार के काबिल नहीं है.

Advertisement
jobs jobs

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले स्नातकों में कुशलता की काफी कमी है और उनमें से करीब 80 फीसदी रोजगार के काबिल नहीं है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. रिपोर्ट में शैक्षिणिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को उन्नत बनाने की जरूरत को रेखांकित किया गया ताकि वे श्रम बाजार की जरूरतों के हिसाब से काबिल हो सके.

देश भर में शैक्षणिक संस्थान लाखों युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं लेकिन इन संस्थानों से निकले छात्र रोजगार के लिये तैयार नहीं होते और कंपनियां यह शिकायत करती हैं कि उनमें रोजगार के लिये जरूरी कुशल और प्रतिभावान लोग नहीं मिलते. एस्पाइरिंग माइंड्स की नेशनल इम्प्लायबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार 80 फीसदी प्रमुख इंजीनियर स्नातक रोजगार के काबिल नहीं है.

Advertisement

रिपोर्ट में 650 से अधिक इंजीनियरिंग कालेजों के 1,50,000 इंजीनियरिंग छात्रों के अध्ययन पर आधारित है. इन छात्रों ने 2015 में स्नातक की डिग्री ली.

हालांकि शिक्षा मानकों में सुधार के साथ यह जरूरी हो गया है कि हम अपने अंडरग्रैजुएट कार्यक्रम को तैयार करें ताकि वे रोजगार के ज्यादा काबिल हो सके. रिपोर्ट के अनुसार शहरों के हिसाब से दिल्ली के संस्थान सर्वाधिक रोजगार के काबिल इंजीनियर दे रहे हैं. उसके बाद बंगलुरू दूसरे स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement