नर्सरी दाखिला: दूसरी मेरिट लिस्‍ट 21 मार्च के बाद

नर्सरी दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस वर्ग की दूसरी मेरिट 21 मार्च के बाद आएगी.

Advertisement
Nursery Admission Nursery Admission

दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस वर्ग की दूसरी मेरिट 21 मार्च के बाद आएगी. 21 मार्च तक स्कूलों को पहली मेरिट के दाखिले का ब्योरा निदेशालय को देना होगा.

अगर कोई जानकारी नहीं देता है तो सरकार खाली पड़ी सीटों के लिए ऑनलाइन ड्रॉ की प्रक्रिया अपनाएगी. इस बाबत स्कूलों को निर्देश दे दिए गए हैं. अतिरिक्त शिक्षा निदेशक डॉ. पी. लता तारा ने बताया कि स्कूलों को ब्योरा तीन बिंदुओं पर देना होगा.

Advertisement

1. कितनी सीटें भरीं?
2. अगर कोई सीट खाली रही है तो वो क्यों नहीं भरी?
3. किस आधार पर दाखिला रद्द किया गया?

निदेशालय का कहना है कि खाली सीटों पर सरकार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लॉटरी कराएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement