NTA JEE Main Exam: अप्रैल परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां देखें

NTA JEE Main Exam अप्रैल में आयोजित हुई जेईई मेन परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर यह डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
JEE Main April Exam प्रतीकात्मक फोटो JEE Main April Exam प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (Jee Main 2019) अप्रैल परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था एनटीए ने आंसर की जारी कर उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया है और अब उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं. जेईई मेन परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इस बार साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया गया. पहले जनवरी में परीक्षा का आयोजन किया गया था और उसके नतीजे भी जारी कर दिए गए थे. उसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में करवाई गई, जिसकी आंसर की जारी कर दी गई है. आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद ही परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. जनवरी परीक्षा में भी तय तारीख से पहले परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे.

इस साल परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया गया था. पहले इस परीक्षा का आयोजन 6-20 अप्रैल के बीच होना था, लेकिन फिर परीक्षा 7 से 20 तारीख के बीच आयोजित की गई. जेईई मेन में दो पेपर का आयोजन किया गया, इसमें पहला पेपर बीटेक और पेपर-2 आर्किटेक्चर के लिए था. उम्मीदवारों को तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पेपर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में दाखिला लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा में भाग लेना होगा. उसके बाद परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement